Dear All,
एमपीसी ने अपनी बैठक (07.12.2022) के दौरान रिवर्स रेपो रेट को 3.35% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। बैंक दर और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) दर भी बदली और वर्तमान में 6.50% है।
आरबीआई रेपो रेट 7 दिसंबर 2022.
रेपो रेट :6.25%
बैंक रेट: 6.50%
रिवर्स रेपो रेट: 3.35%
मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट : 6.50%
सीआरआर 4.50%
एसएलआर 18.00%
What is Digital KYC ?
Digital KYC means the capturing live photo of the customer and officially valid document or the proof of possession of Aadhaar, where offline verification cannot be carried out, along with the latitude and longitude of the location where such live photo is being taken by an authorized officer of the branch.
डिजिटल केवाईसी क्या है?
डिजिटल केवाईसी का अर्थ ग्राहक की लाइव फोटो और आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज या आधार के कब्जे का प्रमाण है, जहां ऑफ़लाइन सत्यापन नहीं किया जा सकता है, साथ ही उस स्थान का अक्षांश और देशांतर जहां अधिकृत शाखा का अधिकारी द्वारा ऐसी लाइव फोटो ली जा रही है।
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है,
दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे,
दिवाली की हार्दिक बधाई
“May the Goddess of wealth shower her blessings on you, enriching your life with prosperity and happiness.”
दशहरा एक उम्मीद जगाता है
बुराई के अंत की याद दिलाता है
जो चलता है सच्चाई और अच्छाई की राह पर
वो विजय का प्रतीक बन जाता है,
हैप्पी दशहरा
Happy Dashara
It is my special day.
Do not count your age, count your friends.
Cheer to another year...
Thanks for being with us..
Request your Life Time Association with us.
आरबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर किया: "भारतीय रिजर्व बैंक ने आज शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (शुद्ध एनपीए) और पूंजी अनुपात। आरबीआई ने जून 2017 में उच्च शुद्ध एनपीए और परिसंपत्तियों पर नकारात्मक रिटर्न के कारण सेंट्रल बैंक को पीसीए के तहत रखा था। सेंट्रल बैंक पीसीए से बाहर आने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाताओं में अंतिम था। बधाई हो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान जन समर्थ पोर्टल को लॉन्च किया। इसके अलावा उनके मौजूदगी में आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित नए सिक्के लॉन्च किए गए। कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा, सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक विरासत बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं। देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो, या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है।
ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में बात करते हुए कहा कि आज यहां रुपये की गौरवशाली यात्रा को भी दिखाया गया। इस सफर से परिचित कराने वाली डिजिटल प्रदर्शनी भी शुरू हुई और आजादी के अमृत महोत्सव के लिए समर्पित नए सिक्के भी जारी हुए। ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे।
लोन के आवेदन से लेकर उसकी मंजूरी तक, सब काम जन समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन होगा। पोर्टल में आवेदक अपने लोन की स्थिति भी देख सकेंगे। आवेदक लोन नहीं मिलने पर उसकी शिकायत भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
जन समर्थ एक डिजिटल पोर्टल है, जहां एक ही प्लेटफॉर्म पर 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाएं संबद्ध हैं। लाभार्थी डिजिटल तरीके से आसान स्टेप्स में अपनी पात्रता जांच सकते हैं, पात्र योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और डिजिटल मंजूरी भी पा सकते हैं।
वर्तमान में 4 लोन श्रेणियां हैं और प्रत्येक लोन कैटेगरी के तहत कई योजनाएं इसमें हैं। अपनी प्राथमिकता वाली लोन कैटेगरी के लिए, आपको पहले कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे, जिससे आप अपनी पात्रता जांच सकेंगे। किसी योजना के लिए पात्र होने पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आपको डिजिटल अप्रूवल मिल सकेगा।
The premium rate of PMJJBY has been revised upward to Rs 1.25 per day, translating into an increase from Rs 330 to Rs 436 annually. The annual premium for PMSBY has been hiked from Rs 12 to Rs 20. The new premium rates are effective from June 1, 2022.
Recalled Questions of Indian Bank Exam dated 28.05.2022 (Clerical to officers)
Shared by our one subscriber:
IB Micro scheme ka limit Psl me MSE sector ka percentage. Question on soiled note RBI portal for fraud related knowledge. E purse cash limit RTGS charge levied above 5 lac Cisla screen number 60455 screen number Screen number for cheque stop Acc of customer in stop status for what value. Threshold limit for high net worth customer. IB pension loan amount for regular pensioner. Rbi integrated ombudsman scheme decision not satisfied can appeal in how many days Home loan repayment period for other than salaried. CGTMSE doesn't cover what? OVD document For overtaking of home loan what charge is levied above 5 years. Whistle blower discourse in how many days/months. Mahila shakti acc related Indoasis how many languages RAM for dec 2021. CASA increased by how many bps? Doubtful after how much percentage Mudra tarun limit Credit card limit for our bank customer Bsbda acc cannot have max limit above how much? Max reward under ombudsman Rm module step for unlocking of pin Ib smart Remote work Currency chest percentage of our bank and other bank. Azadi ka Amrit mahotsav theme When does an acc become NPA. CA account related question. Navigation for opening acc for LOD acc Navigation for security in lod acc Minimum fees captured for new locker. Duration of fee of locker Bancassurance for lic gic etc Emi calculator navigation in helpdesk Working capital in occ. Kyc for low and medium Home loan limit for 1/2 substaff Amount for medical checkup above 48 yrs Ib vehicle loan limit for officer and clerk Consumer right related 18-70 for which scheme PMSBY KCC related SHG 1st dose Salary loan od upto how much Pmegp nodal agency Awas yojana charges levied upto NEFT related For English Question like opposite of peace, guilty, vacant,reward. Rearrangement Fill in the blanks Find the error. Fill in the passage.
Thanks for sharing the questions.All the bests
One of our subscriber has shared his experience:
गुरूदेव ये आपके ही बदौलत प्राप्त हुवा है ।
पैर छूकर आपको प्रणाम है आजीवन हम आपके जबरा फैन रहेंगे।
- Ramesh Babla (CRGB)
Congratulations for your success.
What is SDF Facility :
SDF एक सुविधा है जिसके तहत अधिशेष तरलता सोखने के लिये किसी भी प्रकार की जमानत (Collateral) की आवश्यकता नहीं होगी। वस्तुतः जब बैंकों को अल्पावधि के लिये धन की आवश्यकता होती है तो वे RBI से रेपो रेट (Repo Rate) पर उधार लेते हैं, जिसके लिये उन्हें सरकारी प्रतिभूतियाँ (Govt Securities) गिरवी रखनी पड़ती हैं। इसी प्रकार, जब बैंकों के पास अधिक राशि होती तो वे उसे RBI में रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) पर जमा करते हैं। यहाँ भी सरकारी प्रतिभूतियाँ जमानत का काम करती है। SDF इसी प्रकार की सुविधा है लेकिन इसमें किसी जमानत (Collateral) की आवश्यकता नहीं होती है।
जब बैंको के पास जरूरत से ज्यादा पैसे होते हैं तो वे रिवर्स रेपो रेट के तहत आरबीआई के पास पैसे रखते हैं इस नई योजना एसडीएफ शुरू होने के बाद बैंको को अपना अतिरिक्त पैसा आरबीआई के पास रखने के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध होगी और इस योजना पर बैंको को 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा इस फैसिलिटीज का फायदा उठाने के लिए कोलैट्रल सरकारी प्रतिभूतियों की जरूरत नहीं पड़ेगी तो इस तरह से स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटीज एसडीएफ केंद्रीय बैंक की टूलकिट का अहम हिस्सा भी बन जाएगा
The Reserve Bank of India (RBI) has introduced the Standing Deposit Facility (SDF), allowing banks to park their excess funds at a higher rate but without taking any collateral from the central bank. Bankers said the RBI's move will push overnight rates higher and make the reverse repo rate redundant for now.
From dated : 08.04.2022
Latest news related to RBI for Interview preparation:
Some Important Interview questions /Topics for Coming Promotion:
Happy Akshaya Tritiya
"May this Akshaya Tritiya light up for you the hopes of happy times and dreams for a year full of smiles! Wishing you a very Happy Akshaya Tritiya." Just Keep Learning ...
Happy Holi
Banking Gyaan Kendra wishes you a very Happy Holi. Stay connected with us for regular Colourful Banking Knowledge. Please visit your store button on home page for promotional materials.
Copyright © 2020-2023 Banking Gyaan Kendra. | All Rights Reserved.Powered By : Softbit Solution