News & Events

भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में कटौती की – जून 2025 की मौद्रिक नीति बैठक में लिया गया निर्णय

 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने जून 2025 की बैठक में देश की मौद्रिक नीति को आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की है। अब नई रेपो दर 5.50% हो गई है।

इस निर्णय का उद्देश्य महंगाई को नियंत्रण में रखते हुए आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देना है। रेपो रेट में यह कटौती बैंकों को आरबीआई से सस्ते दर पर उधार लेने की सुविधा देगी, जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए ऋण की दरों में कमी आने की संभावना है।

हर दो महीने में होने वाली एमपीसी मीटिंग 4-6 जून को 2025 को  हुई थी।

आरबीआई ने साथ ही यह भी संकेत दिया है कि आगामी महीनों में मुद्रास्फीति की स्थिति और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के आधार पर आगे की नीतिगत दिशा तय की जाएगी।