"इंसान को जीवन में एक बार मौका जरूर मिलता है"
मेरा पद्दोन्ति परीक्षा का फॉर्म भरा हुआ था और मैं तैयारी कर रहा था । एक दिन मैं यूट्यूब पर पद्दोन्ति परीक्षा की तैयारी के लिये कुछ वीडियोज देख रहा था तब मेने एक वीडियो देखा जो कि बैंकिंग ज्ञान केंद्र के यूट्यूब चैनल पर था एवं विजय बंका जी द्वारा बनाया गया था ।
मैने उस वीडियो को पूरा देखा , मुझे वीडियो बेहद अच्छा लगा मैने उसी वक़्त विजय बंका जी को कॉल किया।
बंका जी से मेने पद्दोन्ति परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में बातचीत की ,
बंका जी ने मुझे एक ही बात बोली ।
देखो मैं आप को रास्ता दिखा सकता हूँ।
तैयारी तो आप को ही करनी है
मैंने उसी वक़्त से सर के वीडियो से अपने तैयारी शुरू की और मुझे ये हमेशा ही ख्याल आता रहा कि जो भी होगा फ़ायदा ही होगा मुझे किसी भी प्रकार का नुक़सान तो इसमें से नहीं होने वाला और आज इसका नतीजा यह हुआ कि आज मेरा प्रमोशन हो गया है ।
हमे जीवन मे एक बार कोशिश जरूर करनी चाहिए।
आज में विजय बंका जी को तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं
जीवन में सही दिशा मिलने पर ही मंजिल मिलती हैं
धन्यवाद देना चाहता हूं विजय बंका जी को आप सही समय पर सही रास्ता दिखाने वाले इंसान हैं .
- कमल सिंह , राजस्थान
Copyright © 2020-2023 Banking Gyaan Kendra. | All Rights Reserved.Powered By : Softbit Solution