Banking News

What is SDF Facility (Standing Deposit Facility)

Date : May 13, 2022

What is SDF Facility  (Standing Deposit Facility)

 What is SDF Facility :  

SDF एक सुविधा है जिसके तहत अधिशेष तरलता सोखने के लिये किसी भी प्रकार की जमानत (Collateral) की आवश्यकता नहीं होगी। वस्तुतः जब बैंकों को अल्पावधि के लिये धन की आवश्यकता होती है तो वे RBI से रेपो रेट (Repo Rate) पर उधार लेते हैं, जिसके लिये उन्हें सरकारी प्रतिभूतियाँ (Govt Securities) गिरवी रखनी पड़ती हैं। इसी प्रकार, जब बैंकों के पास अधिक राशि होती तो वे उसे RBI में रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) पर जमा करते हैं। यहाँ भी सरकारी प्रतिभूतियाँ जमानत का काम करती है। SDF इसी प्रकार की सुविधा है लेकिन इसमें किसी जमानत (Collateral) की आवश्यकता नहीं होती है।

 

जब बैंको के पास जरूरत से ज्यादा पैसे होते हैं तो वे रिवर्स रेपो रेट के तहत आरबीआई के पास पैसे रखते हैं इस नई योजना एसडीएफ शुरू होने के बाद बैंको को अपना अतिरिक्त पैसा आरबीआई के पास रखने के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध होगी और इस योजना पर बैंको को 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा इस फैसिलिटीज का फायदा उठाने के लिए कोलैट्रल सरकारी प्रतिभूतियों की जरूरत नहीं पड़ेगी तो इस तरह से स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटीज एसडीएफ केंद्रीय बैंक की टूलकिट का अहम हिस्सा भी बन जाएगा

The Reserve Bank of India (RBI) has introduced the Standing Deposit Facility (SDF), allowing banks to park their excess funds at a higher rate but without taking any collateral from the central bank. Bankers said the RBI's move will push overnight rates higher and make the reverse repo rate redundant for now.

 

From dated : 08.04.2022