Banking News

Happy Dashara 2021

 Happy Dashara 2021 - 

“उत्सव का एक समय, बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,

एक समय जब दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदाहरण देखती है,

आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें.”

"हैप्पी दशहरा 2021"

 

Best Wishes from,

( Vijay Banka)

read more

Memory Collected Questions : Office Asstt to Officer Bank : Uttarakhand Gramin Bank Exam Date : 14.08.2021

 Memory Collected Questions : Office Asstt to Officer

Bank : Uttarakhand Gramin Bank

Exam Date : 14.08.2021

 

1. Premium for DICGC paid by?

2. AUCA full form

3. Code for DD

4. Cash FD payment.

5. Bank's deposit

6. "Profit after tax" for bank

7. Min loan amount for P LAP in bank

8. SNAP audit done by how many branches in 2020-21?

9. In house loan what is the new criteria for old house purchased (years)?

10. Same question of former or survivor

11. General crossing

12. Endorsement

14.Premium for PMJJBY for Mar and April ?

15. Age for Personal accidental insurance with sbi general (general insurance) partner.

16. Clyton rule applied on

17. Banker's customer relationship in case of deposit.

18. "Borrowing" in which schedule of balance sheet.

19. Among all who can nominate. (Individual)

20. How many years of NPA in DA 1?

21. SARFAESI act can be applied for outstanding amount of?

22. Limitation period for DP note?

23. Gold loan Maximum disbursement in bank (SME).?

24. Margin in car loan account for doc in utsav bonanza ?

25. Micro ATM transaction time.

26. Upto how much amount one escort is required for cash remittance in bank.?

27. Staff momento on retirement for officer scale 1/2.

28. Repayment in OTS % wise.

29. Safe deposit locker in medium risk.

30. Dak Cum SC register to be kept for how many years?

31. NACH mandate to sent to RO after how many days before 1st installment of loan.

32. Bank is allowed to finance how much of WCTL?

33. Charge on immovable property.

Recalled Questions shared by :

 

Shikhar Kulshrestha

Ugb Pauri

read more

Some Interview Recalled Questions shared by one of our subscriber

 Some Interview Recalled Questions shared by our subscriber:

 

1. अपने बारे मे बताइये 

2. बैलेन्स शीट क्या है 

3. बैंक की बैलेन्स शीट बताइये 

4. बैलेन्स शीट मे assets एवं liability सेल्स का क्या आता है 

5. आरआरबी की स्थापना किस एक्ट के तहत हुयी

6. आप अपने RO मे क्या काम देखते हैं 

7. आईआरएसी नोर्म्स बताइये 

8. खाता lost assests मे कब जाता है ?

9. gross NPA और NET NPA के बारे में क्या जानते हैं?

10.रिकवरी के टूल्स बताइये

11.आप npa FOLLOWUP कैसे करते हैं?

12.यदि कोई चेक pdc के रूप में लिया गया है और वह बाउन्स हो जाये तो आप क्या एक्शन लेंगे 

13. सरफेसी किन npa अकाउंट मे ल्गएंगे 

14. आप अपनी पुरानी ब्रांच मे क्या क्या काम करते थे?

Questions for other candidates who are posted in branches

1. अपने बारे मे बताइये ?

2. शाखा को डिपॉज़िट adv. Npa

3. आप शाखा मे क्या क्या काम करते हैं ?

4. आपकी शाखा का NPA क्यू बढ़ा हुया है ?

5. राज्य के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

Shared by :
Mr.Jay Nakoti, Dehardoon.
read more

Recalled Questions - Paschim Banga Gramin Bank Exam dtd. 09.10.2021-Scale 2 to 3

 Recalled Questions - Paschim Banga Gramin Bank Exam dtd. 09.10.2021

 

Sir, I had a exam at Paschim Banga Gramin Bank Scale 2 to Scale 3

Questions asked in that exams are 

1) PRAN full form- Parmanent Retirement Account No

2) GST how many digit last one digit Stand for - Entity code

3) Bank total Advance Figure as on 31/03/2021- 3192 Crs

4) Bank total loss figure as on 31/03/2021 - 61 Crs

5) Counterfeit note during single deposit- 5 and more lodge FIR at Local police Station

6) NPS withdrawal entire periods- 3 times

7)APY account became freezed after how many months not payment done- 6 months

8) PBGB mission statement

9) Money transfer under LRS in a year -2,50,000 USD

10) Cash Deposited Rs 21,00,000/- ,he doesnot have 3 years IT file how much tax TDS he suppose to pay- 2% Rs2000/-

11) Full form of CIF in Self Help Group- Community Investment Fund

12) FITL loan will be given- standard asset as on 31/03/2021 to 30/09/2021

13) D3 catagory loan where 100% provision made after how many years- above 3 years

14) PPF account can be opened by NRI - No

15) if any NRI deposit money and we received Counterfeit not whom to report

16) Agri Clinic agri business centre scheme training given by whom

17) in option who will not get the PMSVANidhi scheme - Plastic seller

18) Income Tax act AY 2020-2021 87A benifits- Rs 12500/- upto tax bracket of Rs 5,00,000/-

19)Section 18 In NI act payment done on Words written on cheques

20) Section 8 In RRB act 1976 tell about-

21) If cheque dishonour notice to drawer for  payment- 30 days

22) Award Staff/ Officer 2 wheeler Loan repayment- 84 months 70 months for principal 14 for Interest

23) PM Awas yojana Interest subsidy in EWS/LIG - 6.5%

24) Discounted Factor how much to calculate NPV on our Modified Compromise Proposal valid upto 31/03/2021- 9.20 

25) GECL loan given to customer both the lenders maximum upto 20%  if one lender already give then take the NOC from other lender

Total 25 questions I remembered till now.Question asked on 9/10/2021 Paschim Banga Gramin Bank Scale 2 to Scale 3 exam

 

Questions collected by - Mr. Saket Chaterjee

Paschim Banga Gramin Bank

read more

Recalled Questions - Scale 1 to Scale 2 Promotion Exam- Exam dtd. 11.09.2021

 Recalled Questions - Scale 1 to Scale 2 Promotion Exam

Bank- Madhya Pradesh Gramin Bank

Exam Date : 11.09.2021

Shared by Mr.Vikas Surya ji

 

1.बीसी को बचत खाता खोलने पर कितना कमिशन मिलता है!

2.pmsby मे 18 से कितनी अधिकतम उम्र तक के व्यक्तियों को शामिल किया जाता है!

3. CRR कितने % है!

4. CRR पर बैंको को RBI द्वारा कितने % ब्याज दिया जाता है!

5. Scale1 से 2 के पद पर कितने समय का provision period होता है!

6.बैंक कर्मचारी/अधिकारी सेवा नियमावली अनुसार कितने वर्ष की सर्विस या उम्र पर कार्मिक VRS ले सकता है!

7.Rbi द्वारा बैंको को प्रदाय राशि पर लिया जाने वाले ब्याज की दर को क्या कहते हैं!

8.बैंक की सुरक्षा नीति अंतर्गत कितनी राशि तक के रेमिटेंस पर सुरक्षा गार्ड की आवश्यकता नहीं होती है!

9. Scale 2 के लिए आवास ऋण हेतु कितनी राशि और projected amt का कितने % तक का  स्टाफ लोन की पात्रता है!

10. Kyc पॉलिसी अंतर्गत मीडियम रिस्क केटेगरी में कितने वर्षों में अपडेशन करना आवश्यक है! 

11. Shg cc linkage हेतु पंच-  सूत्र नियम कौन से है! 

12. निवेश पॉलिसी अंतर्गत बैंक अपनी जमा के कितने % तक अन्य बैंको में सावधि जमा के रूप में निवेश करती है!

13.बैंक का सकल एनपीए दिनांक 31.03.21 पर कितने % रहा!

14.बाजार में रुपयों की वृद्धि एवम् स्टॉक की आपूर्ति कम हो जाने पर कौन सी स्तिथि निर्मित होती है!

15. अवमूल्यन का क्या अर्थ है!

16.msme restructuring 2.0 अंतर्गत अधिकतम  कितनी राशि तक के लोन खातों की पुनर्रचना की जाती है!

17. Cheques में किसे No material altration माना जाता ! 

18 Cyber सुरक्षा पॉलिसी के सूत्र

19 cd रेशो 31.3.21 को

20 npa % 31.3.21 को

21 नामांकन में गवाह से संबंधित

22 नाबालिकों के खाते से सम्बंधित

23 65 वर्ष से अधिक आयु  वाले व्यक्ति में कौन नामिती नही हो सकता

24 चेक में मेटेरियल अल्ट्रेशन से संबंधित

25 rrb में बचत जमा पर ब्याज कौन निर्धारित करता है 

26 बैंक पालिसी अनुसार IBPC कितने समय के लिए दिया जाता है

27 इंटरनेट बैंकिंग में पासवर्ड लेंथ

28 IFC कोड में कितने अंक होते है 

29 शिशु मुद्रा ऋण में सब्सिडी कितनी और कितने समय तक 

30 अचल संपत्ति बंधक से संबंधित ऋण में बैंक के पास क्या रहता है ।

31 EM किन किन शहरों में हो सकता है कौन निर्धारित करता है 

32 bc को कितनी राशि का बिना सिक्युरिटी के ऋण दिया जा सकता है 

33 बैंक के non financial कार्य कौन कर सकता है 

34 बचत खाते में एक माह में जमा कितनी बार फ्री है और उसके ऊपर चार्ज क्या लगता है

35 फ़िलहाल जारी दिशा निर्देश अनुसार अनुशासन की आवयश्कता किस प्रकार के खाते से सम्बंधित है

read more

Time Table for Success in Promotion Exam

 Time Table for Success in Promotion Exam

read more

 जय माता दी। इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें।

 

जय माता दी

 

इस नवरात्रि मां दुर्गा आपको सुख समृद्धि वैभव और ख्याति प्रदान करें।

 

"नव दीप जले, नव फूल खिले,
नित नयी बहार मिले,
नवरात्रि के इस पावन पर्व पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले।"

 

By - Vijay Banka

 

 

 

read more

भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में "पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड" को शामिल करना

 आरबीआई अधिसूचना दिनांक 07.10.2021 के अनुसार "पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड" को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की दूसरी अनुसूची में 06 सितंबर की अधिसूचना DoR.LIC.No.S926/16.03.006/2021-22 के तहत शामिल किया गया है। , 2021 और भारत के राजपत्र (भाग III - खंड 4) दिनांक 02 अक्टूबर 08 अक्टूबर 2021 में प्रकाशित। यह जानकारी आगामी बैंकिंग पदोन्नति परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

read more

Happy Birthday wishes by Mr.Umapati Tiwari

 Birthday wishes of Mr.Umapati Tiwari ji...

✍️

बैंकिंग को अति सहज कर,

देत तुरत समझाय,

बैंकिंग, बैंकिंग न लगे

लगे एक कप चाय;

 

लगे एक कप चाय

पढ़ो है प्रमोशन तय,

ईश्वर से मैं नित्य करूँ

करबद्ध यह विनय

 

होय जन्मदिन शुभम, आपकी टॉप की रैंकिंग,

सर्व सुलभ हो सदा विजय बंका की बैंकिंग।।

 

अकूत शुभकामनाएँ एवं आदर सहित आपको जन्मदिवस की अगाध बधाई सर

- Umapati Tiwari

read more

गणपति उत्‍सव की शुभकामनाएं..

भगवान गणपति की कृपा बनी रहे आप पर,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
जीवन में न आए भी कोई गम .
गणपति उत्‍सव की शुभकामनाएं..

 

read more

Success Story of Mr. Sanjay Kumar , IOB. Congrats

 सर,

 

 आपके आशीर्वाद और स्नेह से मेरा प्रमोशन स्केल 1 में हो गया है...ये सब आपके मार्ग दर्शन की वजह से हुआ है...सर मैं कुछ नहीं था... आप पत्थर को छूकर सोना बना देते हो .. बहुत बहुत आभार सर ... पढाई तो सब करते हैं लेकिन जो आप से जुड जाता है वही प्रमोशन पाता है... 2-3 बार से प्रमोशन रह जा रहा था आप से जुड़कर इतना आसन हो गया की पता ही नहीं चला की कब प्रमोशन पा गए.

- Sanjay Kumar , IOB

read more

ई-रूपी क्या है (What is e-RUPI) ... यह एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है..

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने  02.08.2021, सोमवार को डिज़िटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI को लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान शुरू किया गया, जिसमें पीएम मोदी ने कहा, आज देश डिज़िटल ट्रांजैक्शन को एक नया आयाम दे रहा है। e-RUPI से यह प्रक्रिया और आगे बढ़ेगी। e-RUPI इलेक्ट्रॉनिक वाउचर है, जो लाभार्थियों को SMS या क्यूआर कोड के रूप में प्राप्त होगा और इसे बिना क्रेडिट या डेबिट कार्ड, मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के ही खास सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकता है।

 

-रुपी का उद्देश्य क्या है?

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और धीरे-धीरे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को -रुपी के दायरे में लाएगी। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इससे बिना किसी बिचौलिए के सर्विस प्रोवाइडर्स को टाइम पर पेमेंट मिल जाएगा। इससे समय की बचत भी होगी और कोई हेरफेर भी नहीं होगी।

 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में PM Modi ने कहा कि यह एक ऐसा सिस्टम है, जिसमें पारदर्शी और आसान तरीके से लेन-देन संभव होगा। बता दें कि e-UPI के जरिए सरकार ही नहीं, बल्कि कोई सामान्य संस्था या संगठन भी लाभार्थी के इलाज, पढ़ाई या अन्य किसी काम के लिए मदद कर सकता है। इसके लिए लार्भाती को कैश के बजाय e-RUPI दे सकते हैं और e-RUPI यह सुनिश्चित करेगा कि लाभार्थी को मिला वाउचर (डिज़िटल धन) केवल उसी काम में लगे, जिसके लिए वो वाउचर दिया गया है। इसका उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यदि सरकार द्वारा किताबों के लिए पैसा भेजा गया है, तो e-RUPI सुनिश्चित करेगा कि किताबें ही खरीदी जाएं। यूनीफॉर्म के लिए भेजे गए पैसे उसी के उपयोग में खर्च हो और खाद के लिए भेजे गए पैसे उसी काम में खर्च किए जाए।

 

e-RUPI प्लेटफॉर्म को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिलकर लॉन्च किया है। इस सिस्टम को एनपीसीआई ने अपने यूपीआई प्लेटफॉर्म के ऊपर बनाया है और सभी बैंक इसे जारी करेंगे। इसके तहत कोई भी कॉरपोरेट या सरकारी एजेंसी लाभार्थी या खास उद्देश्य के साथ भुगतान करेंगे। लाभार्थी की पहचान मोबाइल नंबर के जरिए होगी और सर्विस प्रोवाइडर को वाउचर जनरेट करने के लिए बैंक से संपर्क करना होगा। बैंक सेवा प्रदाता को वाउचर आवंटित करेगा, जिसके बाद इस वाउचर को लाभार्थी को जारी किया जाएगा। जैसा कि हमने बताया, लाभार्थी केवल उसी काम के लिए इस वाउचर का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसके लिए यह वाउचर जारी किया गया है।

-रुपी कैसे काम करता है? ( how does e-Rupi work )

अब तक कैश, या पेटीएम ( Paytm ), गूगल पे ( Google Pay ) जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के जरिए भुगतान किया जा रहा है। लेकिन, सरकार अब वाउचर के जरिए भुगतान करने के लिए -रुपी लॉन्च करने जा रही है। उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड या स्ट्रिंग वाउचर के रूप में एसएमएस के जरिए मिलेगा। -रुपी में थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे शामिल नहीं है। लाभार्थी किसी भी कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल भुगतान ऐप की परवाह किए बिना नकद के बदले इस कोड या वाउचर का उपयोग कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान प्राधिकरण (एनपीसीआई) द्वारा डिजाइन किया गया -रुपी केंद्रीय वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच एक सहयोग है। क्यूआर कोड या एसएमएस के रूप में आने वाले स्ट्रिंग वाउचर को संबंधित वाणिज्यिक और व्यावसायिक संस्थाओं में भुनाया जा सकता है।

 

-Vijay Banka

 

read more

आपको आपके प्रमोशन की बहुत बहुत बधाई ! For Aspirants of Prathama UP Gramin Bank

  आपकी पदोन्नति की खबर सुनकर बहुत अच्छा लगा, आपको आपके प्रमोशन की बहुत बहुत बधाई ! हम आपके लिए बहुत खुश हैं, बधाई हो!

बधाई हो! मुझे पता है कि आपकी सफलता आसान नहीं थी, पर अब आपने उस लक्ष्य को पूरा कर दिया है, आपके प्रमोशन के लिए शुभकामनाएं !

 

"सर जी आपको बहुत बहुत अभार शुभकामनाए आपकी मेहनत जो अपने देर रात और जल्द सुबह लाइव सेशन  और दिन मैं तीन तीन टेस्ट सीरीज के अनोखे प्रयास से आपकी और मेरी मेहनत सफल हुई। मेरा प्रमोशन स्केल से स्केल मै हो गया।"

 

कोटि कोटि धन्यवाद...

-Ankit Gupta, Prathama UP Gramin Bank

 

"Thank u vijay sir.

With your accurate guidance i got promotion in officer cadre."

 

-Sujit Singh, PUPGB

 

"Thank you sir,

Got Promotion...."

- Isha , PUPGB

 

"Srg Aaj Scale 1 mai Promotion Ho gya 

Prathama Up Gramin Bank"

 

-Udit Prathama Bank

read more

आपको आपके प्रमोशन की बहुत बहुत बधाई ! For Aspirants of Odisha Gramya Bank

 आपकी पदोन्नति की खबर सुनकर बहुत अच्छा लगा, आपको आपके प्रमोशन की बहुत बहुत बधाई ! हम आपके लिए बहुत खुश हैं, बधाई हो!

बधाई हो! मुझे पता है कि आपकी सफलता आसान नहीं थी, पर अब आपने उस लक्ष्य को पूरा कर दिया है, आपके प्रमोशन के लिए शुभकामनाएं !

 

"Sir pranam.many many thanks you sir

Only your valuable inspiration n guidance I got promoted 0 to sc1.pranam."

 

-Khirod Nath Odisha Gramya Bank

 

"I got promoted, special thanks to Vijay sir."

 

-Santosh Sethy, Odisha Gramya Bank

 

"Sir, I got promotion from off Asst to scale 1 and this all credit goes to you bcz of ur guidance, Ur teaching style is super.

Yesterday late night I got the result....

Thanks a lot sir I will always need ur guidance for my career..."

 

-Smutrui Odisha Gramya Bank

read more

Congratulations to All of you - for IDBI Aspirants

 Good morning sir!

I wholeheartedly thank you and your team for providing right support / guidence at right time to prepare for bank promotion. 

Yesterday I have been promoted to grade C in IDBI Bank. 

Thanks for your efforts and support.  

ईश्वर आपको इस प्रयास में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करें..

 

-Devi Menon IDBI

 

Good evening sir , I got promotion to scale 3  thx for ur support & guidance

Regds 

- Sarojini

 

 

Sir ji Namakar,

आपके मार्गदर्शन से मेरा आज IDBI bank के A to B promotion exam मे रिजल्ट आया है! Motivation video बनाने के लिए आपको और आपके पूरे टीम का धन्यवाद!

 

-Bidhan IDBI

 

Sir 18 th April ko IDBI me promotion ka exam tha. And I cracked. And credit fully goes to you sir.  Your YouTube study material helped me a lot. Your guidance and inspiration helped me a lot to prepare for the exam. Thanks a lot sir.

 

-Saswati Ghatak, IDBI

 

I got promoted to Agm... Thanks for your blessings

 

-KALA MADAM, IDBI

read more

"सबको हस्ती मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए, सपनों की जागृत कहानी चाहिए , सफल तो हर कोई होना चाहता है, लेकिन उसके लिए भी ऊपरवाले की मेहरबानी चाहिए." Congratulations to JRGB aspirants.

"सबको हस्ती मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए, सपनों की जागृत कहानी चाहिए ,

सफल तो हर कोई होना चाहता है, लेकिन उसके लिए भी ऊपरवाले की मेहरबानी चाहिए."

 

जीवन में सफलता प्राप्त करना कठिन कार्य है, लेकिन सफलता को कायम रखना उससे भी अधिक कठिन कार्य है. जीवन को सफल बनाने में विश्वास का होना बहुत जरूरी है या आप कोई भी काम करे उस पर विश्वास आपको करना ही पड़ेगा तभी वो कार्य सफल हो पाएगा।

आज का दिन काफ़ी ख़ुशी भरा रहा क्योंकि आज झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के साथियों का प्रमोशन का फ़ाइनल रिज़ल्ट निकला जिसमें बहुत सारे  साथी  शानदार तरीक़े से सफल हुए हैं . उन सभी साथियों को हमारी ओर से ढेर सारी हार्दिक बधाई और नए पद के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं . कुछ साथियों ने अपना संदेश भेजा है तो मैं उन साथियों के संदेश को यहाँ पर अंकित कर रहा हूँ , ताकि आप भी मोटिवेट हो सकें और उन साथियों को उनके सफलता पर बधाई दे सकें. ये मेरा वीडियो संदेश है आपकी सफलता के लिए....Congratulations...

 

 

"Sir finally I got promoted from JMGS TO MMGS"

 

-Pradeep JRGB

 

"Finally got promoted to Scale-I thank for ur guidence"

 

-Manish Singh, JRGB

 

"Sir aj mera promotion scale 1 mai ho gya Thank you so much JRGB mai aaj hi result aaya.

 

-Pradeep Kumar JRGB

 

"I m promoted as  a Scale I officer

Thanks for your guidelines"

 

-Ranjeet ,JRGB

 

"Today I got promoted 2 scale 1 under proper and disciplined guidelines of Bijay sir . I thanks  under bottom of my heart 2 Bijay sir "

 

-Chandan Kumar, JRGB

 

"Gd evng sir  ye meri taraf se sweets k liye h . Kosis karunga ek din aapse mil Paun. Ye achievement aap ka Karan sambhao ho paya h. Pranam sir"

 

-Biswajit Rakshit, JRGB

 

"Sir apke saniydhya me rahakar jrgb me mera promotion ho gaya"

 

-Deepak Kumar, JRGB

 

"Thank you sirr for your valuable guidance, got promoted to scale-1 thank you sir once again."

 

-Biswajeet Singh , JRGB

 

"Thank u so much Sir...mere taraf se charan spars  Sir....Mera promotion ho gya...Thank u again sir

 

- Avadh , JRGB

 

"Sir aap नजदीक में रहते तो जरूर मिलते सर आपको मिठाई खिलाते अपने हाथो से।दूर है आप सर मेरे तरफ से मुंह मीठा कर लीजिएगा"

 

-Vikas Sahu, JRGB

 

"आपके सहयोग से और माता पिता के आशीर्वाद से आज मुझे सफलता मिली है इसके लिए मैं दिल से आपका आभारी हूँ और आपका बहुत बहुत धन्यवाद ऐसे ही अपना आशीर्वाद बनाये रखें"

- Manish Tiwari, JRGB 

read more

Congratulations to All of you on your desired success - for Aspirants of Central Bank of India

 प्रिय साथियों , आज का दिन काफ़ी खुशियों भरा रहा , क्योंकि आज सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के साथियों का प्रमोशन का फ़ाइनल रिज़ल्ट निकला जिसमें बहुत सारे  साथी  शानदार तरीक़े से सफल हुए हैं . उन सभी साथियों को हमारी ओर से ढेर सारी हार्दिक बधाई और नए पद के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं . कुछ साथियों ने अपना संदेश भेजा है तो मैं उन साथियों के संदेश को यहाँ पर अंकित कर रहा हूँ , ताकि आप भी मोटिवेट हो सकें और उन साथियों को उनके सफलता पर बधाई दे सकें. ये मेरा वीडियो संदेश है आपकी सफलता के लिए....Congratulations...

https://youtu.be/2X2dRZwCDFA

 

हमारी ओर से ढेर सारी हार्दिक बधाई ...

 

Banka sir,

Lot of thanks i had clear scale 1 cbi officer exam by hearing ur video material at d age of 60 years running. I had never touch anything material.i confidently say ur material is very useful & enough to crash d exam.i was motivated and inspired to hear ur videos and started exam preparation.it was glory of my life.i salute to u. Lot of thanks.

 

-Nanu parmar cbi suray

 

 

Yes! Sir I did it.

Thank you soo much sir.

Just because of you I could do this...thank you for your guidance and support

 

-Prenet Chateri

 

Thanku very much sir your guidness was wonderful I appreciate you and your support again I very thankful to you

 

-Niraj Verma

 

"Dear sir With your inspiration and blessings my promotion to scale one is done"

- Jeet CBI

 

"Thank you So Much Sir

आप एक कुशल मार्गदर्शक है, भविष्य में भी आपसे बहुत सारे सहयोग की अपेक्षा है"

- Sumit Anand 

 

"Promoted to Sc 2 .....

Thank you sir for ur valuable guidance and specially test series"

 

-Ansul Baghel 

 

Sir

"I have been promoted to scale-2 in Central bank of India.For it ,a lot of thanks to U as there is a big role of your motivational videos , recalled questions- answers, imprtant topics useful for exam.in very simplest form."

 

-Santosh Kumar

 

Thank you so much sir

Finally promoted 

 

- Sanjay Sahu

 

Thank you so much sir for your guidance . I got promoted as scale 1 bcoz of you..☺️☺️

 

- Daisy Mehar

 

Sir thanks from bottom of my heart  , from my soul , I have got promoted and the soul reason is you..

I will not be able to pay you for it but I will always be obliged to you 

Finally thank you sir..

- Shelesh CBI 

 

"Thnk you so much sir for your guidance and support."

 

-Radhika Kushwaha

 

प्रणाम सर् जी।

आपके निरंतर मार्गदर्शन और आशीर्वाद के कारण आज में इस पद उन्नति को पा पाया हूँ।

आपको हृदय से नमस्कार और ध्यानवाद।

आपका शिष्य

आकाश सक्सेना

 

Thank you sir I have passed in the interview also central bank of india

 

-Arpit CBI

 

Dear Sir today promoted scale 1 with your guidance.

Very very thanks

 

- Ramlakshan Gaurav

 

'Thanks to you for your guidance sir...

By your support being an ex sevice men i cleared scale 1 exam of central bank of India..with good rank in written..."

 

-Hare Ram Pandey

 

Thank you so much sir...For your support and guidance i got promoted as assistant manager in cbi

-Vijay CBI

 

I  got promoted from Scale 0 to 1.Thank you Sir for your guidance.

 

-Geeta CBI

 

Sir promoted thank you so much sir.

 

-Sunita Ghosh

 

Sir  Mera bhi result as Gaya m bhi pass. Ho Gaya thank sir.

 

-Balram CBI

 

Thank you so much for your valuable guidance without which i may not have got to scale II.

 

-Abhilash

 

Promoted to scale 1 sir....

Thanku soo much sir for ur valuable guidance.

 

-Harshit CBI

 

Thank u   sir for ur guidance  without your guidance its not possible to  Promote  in  Scale 2.

 

Thank u So much Sir 

 

-Badya Nath Sao

read more

“जीवन में सही दिशा मिलने पर ही मंज़िल मिलती है” कमल सिंह , राजस्थान

 "इंसान को जीवन में एक बार मौका जरूर मिलता है"

मेरा पद्दोन्ति परीक्षा का फॉर्म भरा हुआ था और मैं तैयारी कर रहा था एक दिन मैं यूट्यूब पर पद्दोन्ति परीक्षा की तैयारी के लिये कुछ वीडियोज देख रहा था तब मेने एक वीडियो देखा जो कि बैंकिंग ज्ञान केंद्र के यूट्यूब चैनल पर था एवं विजय बंका जी द्वारा बनाया गया था

मैने उस वीडियो को पूरा देखामुझे वीडियो बेहद अच्छा लगा मैने उसी वक़्त विजय बंका जी को कॉल किया।

बंका जी से मेने पद्दोन्ति परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में बातचीत की ,  

बंका जी ने मुझे एक ही बात बोली

देखो मैं आप को रास्ता दिखा सकता हूँ। 

तैयारी तो आप को ही करनी है 

मैंने उसी वक़्त से सर के वीडियो से अपने तैयारी शुरू की और मुझे ये हमेशा ही ख्याल आता रहा कि जो भी होगा फ़ायदा ही होगा मुझे किसी भी प्रकार का नुक़सान तो इसमें से नहीं होने वाला और आज इसका नतीजा यह हुआ कि आज मेरा प्रमोशन हो गया है

हमे जीवन मे एक बार कोशिश जरूर करनी चाहिए।

आज में विजय बंका जी को तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूं 

जीवन में सही दिशा मिलने पर ही मंजिल मिलती हैं    

धन्यवाद देना चाहता हूं विजय बंका जी को आप सही समय पर सही रास्ता दिखाने वाले इंसान हैं .

 

- कमल सिंह , राजस्थान

read more